Hapur Police News: पार्किंग ठेकेदार ने SP को नहीं पहचाना.. ज्यादा रकम वसूलकर कहा, "कायदे में रहो".. अब बैठा हैं थाने में, देखें Video.. | Hapur Police Latest News

Hapur Police News: पार्किंग ठेकेदार ने SP को नहीं पहचाना.. ज्यादा रकम वसूलकर कहा, “कायदे में रहो”.. अब बैठा हैं थाने में, देखें Video..

Edited By :   Modified Date:  February 24, 2024 / 11:26 PM IST, Published Date : February 24, 2024/11:26 pm IST

हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि वसूलने और निश्चित स्थान से अलग स्थान पर भी वार्किंग वसूली करने की शिकायतों की एसपी स्वयं मौके पर जांच करने के लिए पहुंच गए। सादी वर्दी और निजी वाहन से पहुंचे एसपी ने तय शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने का कारण पूछा तो ठेकेदार ने उन्हें कायदे में रहने और शुल्क देने की नसीहत दे डाली। जिसके बाद एसपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसपी अभिषेक वर्मा की इस बड़ी कार्रवाई से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों में अफरा तफरी मच गई। वहीं श्रद्धालुओं को भी राहत मिली है।

Bilaspur Railway News: दाधापारा, लालखदान में ट्रेनों के घंटो ठहराव से मिलेगी मुक्ति.. PM ने किया प्रदेश के सबसे लम्बे रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण

एसपी अभिषक वर्मा ने बताया कि कई दिनों से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोगों द्वारा व यहां आने वाली श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत की जा रही है। यहां पर अवैध तरीके से पार्किंग की वसूली की जा रही है। इस शिकायत की जांच करने के लिए वह अपनी पूरी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी से यहां पहुंचे। यहां भ्रमण करने पहुंचे। भ्रमण करने के उपरान्त अलग अलग पार्किंग में गए। जिसमें यह पाया गया कि कई जगह जहां पर्ची पर 50 रुपये लिखा था वहां 60 रुपये लिया जा रहा है। कहीं कहीं 53 रुपये लिखा है वहां भी 60 रुपये लिया जा रहा है। कुछ स्थानों पर श्रद्धालुओं से पार्किंग की एवज में 100-100 रुपये की मांग की जा रही है।

Assam Muslim Law News: विवाह कानून में बदलाव से भड़का इस मुस्लिम नेता का गुस्सा.. कहा, ‘हिमंता के पास UCC लाने का लाने की हिम्मत नहीं’

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इसके साथ साथ इसमें यह भी देखा गया कि किसी भी गली में यदि आप ब्रजघाट क्षेत्र में जाएंगे तो आपको पार्किंग का शुल्क देना पड़ रहा है, जोकि गलत है। यदि पार्किंग का शुल्क देना है तो पार्किंग स्थल का देना है और जब भी हम गली में घुसते हैं और किसी भी गली में पार्किंग करने की कोशिश करते हैं वहां पार्किंग के ठेकेदार के व्यक्ति आकर डरा धमकाकर पार्किंग के पैसे ले रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा आज यह कार्रवाई की गई। इसमें जो संबंधित ठेकेदार है फर्म है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जितने भी लोग अवैध वसूली करते हैं और डरा धमकाकर लोगों से पार्किंग लेते हैं उनके द्वारा भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।