Police Suspend News: इस जिले में थाना प्रभारी और निरीक्षक सस्पेंड.. SP दफ्तर ने जारी किया आदेश, लगे है ये सनसनीखेज आरोप
लिस के अनुसार नौ अक्टूबर को थाना मुरसान क्षेत्र में एक व्यापारी के घर लूट के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने मुठभेड़ बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक युवक के पैर में गोली लगी थी।
Police Suspend in Hathras || Image- ibc24 News file
- फर्जी मुठभेड़ का मामला तूल पकड़ा
- दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए
- निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी तय
Police Suspend in Hathras: हाथरस: हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने ‘फर्जी’ मुठभेड़ के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी और एक अन्य निरीक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मुरसान थाने की तत्कालीन थानाध्यक्ष ममता सिंह और चोरी रोकने वाली टीम के निरीक्षक मुकेश कुमार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण से संबंधित अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में हाथरस गेट थाना के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है
Police Suspend in Hathras: पुलिस के अनुसार नौ अक्टूबर को थाना मुरसान क्षेत्र में एक व्यापारी के घर लूट के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने मुठभेड़ बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक युवक के पैर में गोली लगी थी। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार और विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुठभेड़ को फर्जी बताया और मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। परिवार के सदस्यों ने मंगलवा को पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यलय पर मिले और उसके बाद सिन्हा ने यह कार्रवाई की। इससे पहले मुठभेड़ मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक ने मुरसान की थाना प्रभारी ममता सिंह को हटाकर परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया था।

Facebook



