हमीरपुर (हिप्र), तीन अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बोहनी गांव में रविवार को एक प्रवासी मजदूर की ट्रक से संगमरमर उतारते समय उसके नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह ट्रक से संगमरमर की भारी सिल्ली उतार रहा था, तभी कुछ हिस्सा फिसलकर उस पर गिर पड़े जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, अन्य मजदूरों ने काफी मशक्कत के बाद सिल्ली को हटाया।
पुलिस ने बताया कि उसे हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत