हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), नौ मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने 10 और 11 मई को होने वाली एचपीसीईटी-2025 को स्थगित कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट’ (एचपीसीईटी) को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है और नयी तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षा चंडीगढ़ सहित राज्य के 10 जिलों में आयोजित की जानी थी और इसके लिए कुल 10,517 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा