हिमाचल प्रदेश : रामपुर में जेसीबी मशीन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, छह घायल

हिमाचल प्रदेश : रामपुर में जेसीबी मशीन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, छह घायल

  •  
  • Publish Date - May 9, 2023 / 03:42 PM IST,
    Updated On - May 9, 2023 / 03:42 PM IST

रामपुर (शिमला), नौ मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के रामपुर में एक जेसीबी मशीन के खाई में गिर जाने से नेपाल के एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे उस वक्त हुआ जब शिमला जिले के रामपुर अनुमंडल में गोपालपुर के निकट वाहन गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि पंजाब के पठानकोट निवासी जेसीबी ऑपरेटर मनोज (19) और नेपाल निवासी सुमित थापा (15) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि राहगीरों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

भाषा साजन अविनाश

अविनाश