एक हफ्ते बढ़ाई गई छुट्टियां, अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, यूपी में आदेश जारी
Holidays extended by a week, now all schools-colleges will remain closed till January 23, order issued in UP
up school closed
लखनऊ। यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासन ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था। जिसे बढ़ाकर अब 23 जनवरी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: MP के IAS-IPS सम्भालेंगे मोर्चा, EC ने पांच राज्यों में विस चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया
कल तक कोई आदेश जारी नहीं होने पर ये माना जा रहा था कि 17 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे, लेकिन आज आदेश जारी होने के बाद अब 23 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
इधर राजधानी लखनऊ में कोरोना जानलेवा भी हो गया है। तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा 2769 केस शनिवार को मिले और छह महीने बाद दो मरीजों की मौत भी हुई। लखनऊ में इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से कोई मौत हुई थी। इसके बाद से नए मामले लगातार मिल रहे थे, लेकिन कोई मौत नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ें: इस राज्य में तीसरी लहर का पहला वीकेंड कर्फ्यू आज, इन्हें दी गई है कर्फ्यू में छूट..देखें

Facebook



