Groom Dies on Suhagrat News: सुहागरात के दौरान दूल्हे की हो गई मौत, दुल्हन बोली- पूरी रात दोनों कर रहे थे ऐसा काम / Image: Symbolic
सवाई माधोपुर: Suhagrat ki Shaukeen Dulhan शादियों के इस सीजन में राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ कि महिला 7 महीने के भीतर 25 बार सुहागरात मनाया है। जी हां इस लुटेरी दुल्हन ने 7 महीने के भीतर 25 शादियां की है। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Suhagrat ki Shaukeen Dulhan मिली जानकारी के अनुसार 3 मई को विष्णु पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी आईएचएस कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके कहा था कि सुनीता निवासी खंडवा मध्य प्रदेश व पप्पू मीना निवासी खेडला ने विष्णु को मन पसन्द की दुल्हन से विवाह करवाने के आश्वासन दिया था। इसके बाद उन्होंने उसे अनुराधा का फोटो दिखाकर उससे सम्पर्क कराया। आरोपियों ने न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में इकरारनामा तैयार करवाकर 2 लाख रुपए की राशि प्राप्त कर 20 अप्रैल को विवाह करवा दिया। इसके बाद अनुराधा 2 मई की रात को घर से ज्वेलरी, कैस और मोबाइल लेकर भाग गई।
मामला में शिकायत के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और एक कॉन्स्टेबल को दून्हा बनाकर आरोपियों के ठिकाने तक पहुंच गई। लुटेरी दुल्हन के गिरोह के सदस्यों ने दो महिलाओं की फोटो दिखाई, जिसमें एक वो महिला भी जिसने 25 शादियां की है। महिला की पहचान होते ही पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को धर दबोचा। वहीं, जांच में सामने आया कि अनुराधा भोपाल के काला पीपल पन्ना खेड़ी के गब्बर नामक व्यक्ति से 2 लाख रुपए लेकर पुनः विवाह कर चुकी थी और वहीं रह रही थी। पुलिस को पता चला कि यह गिरोह भोपाल की रोशन, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और जुर्जन जैसे लोगों के साथ मिलकर सक्रिय था।
ये लोग एजेंट्स के जरिए शादी के इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क करते, लड़की की फोटो दिखाते और सौदा तय करते थे। शादी के बाद दुल्हन कुछ ही दिन में फरार हो जाती थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि अनुराधा 7 महीनों में लगभग 25 लोगों से शादी कर धोखाधड़ी कर चुकी है। यानी औसतन हर आठवें दिन वह एक नई शादी कर रही थी।