उत्तर प्रदेश के देवरिया में दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत
Modified Date: February 16, 2024 / 10:44 pm IST
Published Date: February 16, 2024 10:44 pm IST

देवरिया (उप्र) 16 फरवरी (भाषा) देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर की दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण करंट लगने से अन्य दंपति भी झुलस गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात करीब एक बजे थाना क्षेत्र के पूर्वा मोहल्ले में दीवार गिरने से यह हादसा हुआ।

उन्‍होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र ( 25) और उनकी पत्नी बब्बी (22) को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

शर्मा ने बताया कि इसी घटना के दौरान घर पर आए मृतका बब्‍बी के भाई चंदन और उनकी पत्नी चंद्रकला शॉर्ट सर्किट के कारण झुलस गए।

उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में दोनों का उपचार किया जा रहा है। इस घटना में जितेंद्र की 12 वर्ष की भांजी को भी मामूली चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्‍द खारी

खारी


लेखक के बारे में