Meerut Crime News: पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Meerut Crime News: मेरठ जिले में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 11:32 AM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 11:42 AM IST

UP Crime News/ Image Source- IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • : मेरठ जिले में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
  • इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
  • पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठ: Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित अमहेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह के चलते गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गंगानगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सपना (25) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके की निवासी थी। उन्होंने बताया कि सपना की शादी इसी वर्ष जनवरी में रविशंकर (28) से हुई थी, लेकिन दंपति के बीच झगड़ा रहता था। करीब पांच माह से सपना अपनी बहन के घर पर ही रह रही थी।

यह भी पढ़ें: PMAY-G: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत संविदा नियुक्ति, 18 अगस्त आखिरी तारीख! यहाँ करें आवेदन…

Meerut Crime News: SHO ने आगे बताया कि, शनिवार सुबह रविशंकर उससे मिलने पहुंचा और बातचीत के बहाने दरवाजे बंद कर दिए। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उसने चाकू से उस पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके वारदात की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह तथा गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। शिव प्रताप सिंह सिंह ने बताया कि महिला के परिजन उसे सात माह की गर्भवती बता रहे हैं, हालांकि पुलिस इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कह सकेगी।

यह भी पढ़ें: Tata Power Vs Adani Power: Tata या Adani पावर शेयर में किसका होगा जलवा इस हफ्ते? एक्सपर्ट से समझिए पूरा गेम 

Meerut Crime News: पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविशंकर सपना को बहन के घर जाने से रोकता था। उन्होंने बताया कि रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाषा सं आनन्द शोभना जोहेब