UP Crime News: पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या, खुद थाने जाकर किया सरेंडर, वजह जानकर पुलिस भी हो गई हैरान

UP Crime News: गोरखपुर जिले में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक के कारण अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 01:57 PM IST

UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • गोरखपुर जिले में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक के कारण अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
  • इसके बाद आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
  • पुलिस मौके पर पहुंची तो नेहा का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा पाया जिसके बाद आरोपी अंगद शर्मा को हिरासत में ले लिया गया।

गोरखपुर: UP Crime News: गोरखपुर जिले के सहजनवा इलाके में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक के कारण अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, सहजनवा थाना क्षेत्र के बहिलपार गांव में अंगद शर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में उसने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि, शर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो नेहा का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा पाया जिसके बाद शर्मा को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें: Rationalisation of Teachers In CG: 16 जिलों में युक्तियुक्तकरण के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, 45 सौ से अधिक अतिशेष शिक्षकों को मिली नवीन पदस्थापना 

दो साल पहले की थी लव मैरिज

UP Crime News:  पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शर्मा और नेहा ने दो साल पहले अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि शर्मा को शक था कि नेहा का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों के बीच फिर तकरार हुई थी और इसी दौरान शर्मा ने नेहा पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया तथा फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक-उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेहा के मायके के लोगों की लिखित शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।