Husband Wife Dispute: ‘शारीरिक संबंध बनाने से मना करता है हसबैंड’… महिला ने पुलिस के सामने खोली डॉक्टर पति की पोल, बोली- सुहागरात के दिन भी नहीं…
'शारीरिक संबंध बनाने से मना करता है हसबैंड'... Husband Wife Dispute: Woman exposes her doctor husband in front of the police
गोरखपुर। Husband Wife Dispute: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक महिला ने अपने डॉक्टर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए गोला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति शारीरिक रूप से संबंध बनाने में असमर्थ हैं और इस बात को छिपाकर उससे शादी की गई। साथ ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 25 अप्रैल 2024 को खजनी क्षेत्र निवासी एक युवक से हुई थी, जो पेशे से पशु चिकित्सक है। 26 अप्रैल को विदाई के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति का व्यवहार असामान्य रहा। आरोप है कि पति शादी के बाद से ही बहाने बनाकर अलग कमरे या छत पर सोने चला जाता था और पिछले डेढ़ साल में कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। महिला का कहना है कि सुहागरात के दिन भी पति कमरे में नहीं आए और अगले दिन किसी केस का बहाना बनाया। बाद में उसके बैग में रखी दवाइयों से उसे जानकारी मिली कि पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है और उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि यह सच्चाई छिपाकर परिवार वालों ने शादी कराई।
जांच में जुटी पुलिस
Husband Wife Dispute: महिला ने बताया कि उसके पिता ने डॉक्टर जानकर शादी की थी और दहेज में करीब 15 लाख रुपये नकद व कीमती सामान दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल वाले कार की मांग करते थे। जब उसने पति की बीमारी की बात मायके वालों को बताई तो ससुराल पक्ष ने नाराज होकर उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया।पीड़िता के भाई की तहरीर पर गोला थाने में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में गोला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला को घर से निकाले जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
- राजधानी के पास उड़ान भरते ही विमान क्रैश, भयानक विमान हादसे में आर्मी चीफ समेत 5 की दर्दनाक मौत, PM ने की पुष्टि, देखें वीडियो
- Renu Chaudhary Video: विदेशी कोच को धमकाने वाली बीजेपी पार्षद ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कह दी ये बड़ी बात, देखें
- TS Singh Deo Latest News: ‘टीएस सिंहदेव क्रिसमस और रमजान मनाते हैं, रोजा भी रखते है”.. जाने किस भाजपा नेता ने किया सनसनीखेज दावा..

Facebook



