श्री बांके बिहारी मंदिर की स्थिरता और सुरक्षा का आकलन करने के लिए ऑडिट कर रही है आईआईटी की टीम

श्री बांके बिहारी मंदिर की स्थिरता और सुरक्षा का आकलन करने के लिए ऑडिट कर रही है आईआईटी की टीम

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 03:18 PM IST

मथुरा (उप्र), 13 नवम्बर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की की एक टीम ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर की स्थिरता और सुरक्षा का आकलन करने के लिए मंदिर का विस्तृत संरचनात्मक ऑडिट कर रही है।

जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने बुधवार को लेखा-परीक्षा (ऑडिट) शुरू की और बृहस्पतिवार को भी निरीक्षण जारी रखा।

उन्होंने कहा, ‘इस अभ्यास का उद्देश्य मंदिर की संरचनात्मक उपयुक्तता का मूल्यांकन करना, सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान करना और प्रतिदिन बड़ी संख्या में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है।’

यह संरचनात्मक लेखा-परीक्षा भारत के शीर्ष न्यायालय द्वारा गठित श्री बांके बिहारी जी मंदिर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश के अनुरूप है, जिसने 11 सितंबर को अपनी बैठक में आईआईटी रुड़की द्वारा मूल्यांकन का प्रस्ताव रखा था।

समिति के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि आईआईटी टीम लीडर के साथ चर्चा हुई, जिन्होंने 2021 में कोविड-19 के दौरान आईआईटी दिल्ली द्वारा की गई एक रिपोर्ट सहित पिछली सर्वेक्षण रिपोर्टों की समीक्षा के बाद बहुमूल्य सुझाव दिए।

उन्होंने आगे कहा कि उन्नत उपकरणों से लैस तकनीशियनों की एक टीम ऑडिट के हिस्से के रूप में एक विस्तृत सर्वेक्षण भी करेगी।

भाषा सं जफर मनीषा रंजन

रंजन