उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने रोडवेज बस चला दी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने रोडवेज बस चला दी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 11:43 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 11:43 PM IST

बिजनौर (उप्र), छह सितंबर (भाषा) बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र में शनिवार को एक रोडवेज बस में चाबी लगी देख मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने बस की चाबी घुमा दी और उसे दौड़ा दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को कालागढ़ बस अड्डे पर कौशांबी जा रही एक रोडवेज बस का चालक बस में चाबी लगी छोड़कर नीचे उतर गया था।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान बस में चढ़े मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने बस ‘स्टार्ट’ कर दी और उसे अफजलगढ़ की ओर दौड़ा दिया, बस कई किलोमीटर तक चलती रही जिससे यात्री दहशत में आ गए।

उन्होंने बताया कि अंततः बस सड़क किनारे मिट्टी में फंसकर रुक गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है और युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र

खारी

खारी