Suicide ka Video Viral | Photo Cedit: @priyarajputlive
आगरा: Suicide ka Video Viral देश में आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जो कई सामाजिक, आर्थिक, मानसिक और व्यक्तिगत कारणों से जुड़ी होती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आया है। जहां एक IT कंपनी के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है शख्स ने घटना के पहले लाइव वीडियो बनाया और फंदे पर लटक गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Suicide ka Video Viral मिली जानकारी के अनुसार, मामला आगरा जिले के डिफेंस कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि शख्स अपनी पत्नी से परेशान था। फांसी लगाने से पहले शख्स ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की चरित्र पर सवाल उठाया। जिससे परेशान होकर हो मौत को गले लगा लिया।
शख्स की पहचान मानव शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मानव एक बड़ी आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर कार्यरत थे। मानव ने 24 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मौत को गले लगाने से पहले मानव ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए थे।
वीडियो में मानव शर्मा कहते हैं कि उन्होंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। लेकिन अब पत्नी से इतना तंग आ गया हूं कि मरने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। मानव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुरुषों को प्रोटेक्ट करने के लिए लॉ बनाने की बात कही।
अपने ‘आखिरी वीडियो’ में मानव कहते हैं कि ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… अब मैं विदा ले रहा हूं।’ पुरुषों को प्रोटेक्ट करने के लिए लॉ की जरूरत है। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। मरने से पहले मानव ने मां-बाप को परेशान न करने की अपील की।
आगरा- पत्नी से तंग आकर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी. मानव TCS में नौकरी कर रहे थे.सुसाइड से पहले मानव ने रोते हुए Video बनाया है. pic.twitter.com/VoVRcsMyve
— Priya singh (@priyarajputlive) February 28, 2025