UP Police Constable Exam Cancelled: युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं, सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों को दी चेतावनी

UP Police Constable Exam Cancelled: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लिक होने के चलते परीक्षा को तुरंत निरस्त करके

UP Police Constable Exam Cancelled: युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं, सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों को दी चेतावनी

CM Yogi Meeting With Officers

Modified Date: February 25, 2024 / 03:52 pm IST
Published Date: February 25, 2024 3:21 pm IST

लखनऊ : UP Police Constable Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद लाखों अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लिक होने के चलते परीक्षा को तुरंत निरस्त करके जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएम योगी ने पेपर लीक के घटना को राष्ट्रीय पाप कहते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ की इन 5 सीटों पर बदले जाएंगे प्रत्याशी? नामों का ऐलान जल्द

युवाओं के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं

UP Police Constable Exam Cancelled:  सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही है तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है। अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो यह एक राष्ट्रीय पाप है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : MP me Ghoomne ki Jagha: एमपी के ये दो गांव की सैर कर भूल जाएंगे अच्छे-अच्छे हिल स्टेशन, यहां आकर दिल हो जाएगा बाग-बाग 

सीएम योगी ने सेंधमारी करने वाले को दी चेतावनी

UP Police Constable Exam Cancelled:  सीएम योगी ने पेपर में सेंधमारी करने वाले को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग तकनीकी का उपयोग करते हैं, तो हम लोगों के समान ही वे तत्व भी तकनीकी का उपयोग करने लगते हैं। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर वे लोग भी सकारात्मक सोच रखते तो संभवतः गलत काम नहीं करते अच्छी दिशा में आगे बढ़ते, खुशहाल जीवन व्यतीत करते, लेकिन अब वे न घर के रहेंगे, न घाट के रहेंगे। क्योंकि अब सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है तो बहुत बड़ी कार्रवाई करेगी। जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो कार्रवाई भी वैसी ही ऐसी होगी, क्योंकि हम लोग जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाए।

यह भी पढ़ें : सांसद केपी यादव ने अचानक किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण, केंद्रीय मंत्री सिंधिया से चल रही थी रस्साकशी 

6 महीने के अंदर होगा सिपाही भर्ती का री-एग्जाम

UP Police Constable Exam Cancelled:  बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही पद पर कुल 60244 रिक्तियों के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। 17 और 18 फरवरी को सख्त पहरे में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों और कोचिंग टीचर्स के मोबाइल फोन पर पहुंच गया। अपने साथ अन्याय को लेकर कई दिन चले प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करके 6 महीने के अंदर फिर से आयोजित करने का आदेश दे दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.