Korea Suicide News/ Image Source: IBC24 File Photo
झांसी: Wife Committed suicide आधुनिकता के इस दौर में लोगों की सोचने समझने की क्षमता तेजी से गिरते जा रही है और जरा-जरा सी मुसीबत पर जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग बेरोजगारी, गरीबी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर लेते हैं। लेकिन एक महिला ने इस बात पर खुदकुशी कर ली क्योंकि वह नवरात्रि का व्रत नहीं रख पाई और माता की आराधना नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि महिला को नवरात्रि के पहले ही दिन ही पीरियड हो गया, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली।
Wife Committed suicide मिली जानकारी के अनुसार मामला झांसी जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले की है, जहां 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी। बताया गया कि प्रियांशा नवरात्रि में माता का व्रत करना चाहती थी और इसके लिए पूरी तैयारी कर रही थी। लेकिन नवरात्रि के पहले दिन ही प्रियांशा को पीरियड आ गया, जिसके चलते वह न तो व्रत शुरु कर पाई और न ही देवी मां की पूजा अर्चना कर पाई।
प्रियांशा के पति की मानें तो इस बात से प्रियांशा दुःखी हो गई। हालांकि उसने प्रियंशा को काफी समझाया, लेकिन अगले दिन जब वह दुकान पर गया तभी प्रियांशा ने जहर खा लिया। जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया, जहां इलाज से उसकी हालत में सुधार हो गया। वह अपनी पत्नी को वापस अपने साथ घर ले गया। घर पर उसकी तबीयत बिगड़ गई तो फिर उसे झांसी जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के पति मुकेश सोनी ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंशा कहती थी कि माता बैठेंगी तो वह पूजा करेगी। उसने मुझसे पूजा का सामान मंगवाया था। मैंने सामान लाकर उसे दे दिया, लेकिन नवरात्रि के दिन ही वह पीरियड्स हो गई जिससे बाद प्रियांशा दुखी होकर बोली कि उसने पूरे साल भर इसके लिए तैयारी की लेकिन अब वह इससे वंचित हो गई। बाद में उसने ऐसा कदम उठा लिया। मेरा सबकुछ लूट गया। इधर, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज मॉर्चरी भेज दिया।