सुलतानपुर जिले में सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर जिले में सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर जिले में सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत
Modified Date: August 15, 2024 / 11:05 pm IST
Published Date: August 15, 2024 11:05 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 15 अगस्त (भाषा) सुलतानपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुर्घटना संजय नगर के पास हुई जब कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सिंह (45) बुधवार देर शाम ड्यूटी से घर लौट रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंह बल्दीराय तहसील क्षेत्र में तैनात एक कनिष्ठ अभियंता थे और भटकोली के निवासी थे। वह (सिंह) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम कर रहे थे।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सिंह को एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उन्हें सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में ले जाने की सलाह दी गयी।

उन्होंने कहा, ‘उनकी गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में ले जाने का सुझाव दिया । लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।’

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में