कानपुर देहात: Kanpur News, दिशा की बैठक में हुए बवाल के बाद पूर्व सांसद ने अपनी जान का खतरा बताया है। अनिल शुक्ला वारसी ने एसपी, डीएम से इस बात की लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे और मेरे परिवार के साथ कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदार देवेंद्र सिंह भोले होंगे। अनिल शुक्ला वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले, गुड्डन सिंह, राजेश तिवारी और विवेक द्विवेदी से अपनी जान का खतरा बताया है।
अनिल शुक्ला ने यह भी कहा है कि इस बैठक में डीएम, एसपी और एएसपी न होते तो उनकी जान चली जाती। अपने चहेतों और गुंडों को बैठक का सदस्य बनाकर बैठक का माहौल खराब करने का अनिल शुक्ला ने आरोप लगाया है। बैठक के 44 बिंदु छोड़कर व्यक्तिगत मुद्दे उठवाने का देवेंद्र सिंह भोले पर आरोप है।
बता दें कि यूपी के कानपुर देहात में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बवाल हो गया था। इस बैठक में अकबरपुर से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी (राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति) आपस में भिड़ गए। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित यह बैठक, दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक और गंभीर आरोप-प्रत्यारोप के कारण स्थगित करनी पड़ी थी।
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर दिशा समिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भोले अपने कुछ लोगों को जबरदस्ती समिति का सदस्य बनाकर लाए हैं, जो लोगों को निशाना बनाते, अपमानित करते हैं, झूठे मुकदमे लिखवाते हैं और फैक्ट्री मालिकों से वसूली करते हैं। वारसी ने सांसद भोले को इलाज की जरूरत बताते हुए कहा कि वह यहां के ‘गुंडों के चेयरमैन’ हैं।
इसके जवाब में, सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पलटवार करते हुए वारसी पर हर चुनाव से पहले माहौल खराब करने और अधिकारियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस दौरान सांसद भोले ने कहा, “मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है, मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।”
#कानपुर_देहात
▶️दिशा की बैठक में हुए बवाल के बाद पूर्व सांसद ने बताया जान का खतरा
▶️अनिल शुक्ला वारसी ने एसपी, डीएम से की लिखित शिकायत
▶️मुझे और मेरे परिवार के साथ कुछ होता है तो जिम्मेदार होंगे देवेंद्र सिंह भोले- अनिल शुक्ला#kanpurdehat @BJP4India @kanpurdehatpol pic.twitter.com/Eas82PB3qd— IBC24 UP/UK (@ibc24upuk) November 5, 2025