Kaushambi Murder News: मामी के बहन के मोहब्बत में भांजा बना कातिल.. मामा को दी ऐसी मौत कि, कांप जाएगी किसी की भी रूह..

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 08:34 AM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 08:37 AM IST

Kaushambi blind murder case revealed || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • प्रेम संबंध के विरोध में युवक ने मामा की ईंट से सिर कुचलकर हत्या की।
  • आरोपियों ने शराब पिलाकर सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया, शव पेड़ के नीचे फेंका।
  • पुलिस ने 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खून से साक्ष्य बरामद किए।

Kaushambi blind murder case revealed: कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Bhiwani Praween Hatyakand Update: एक और मुस्कान.. यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के लिए पति को रास्ते से हटाया, चुन्नी से कस दिया गला, फेंक दी लाश..

क्या है पूरा मामला?

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की है, जहां शुक्रवार सुबह 28 वर्षीय महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू का शव एक पेड़ के नीचे खून से लथपथ हालत में मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महेंद्र गुरुवार शाम को अपने भांजे आकाश के साथ प्रयागराज गया था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। वही परिजनों ने जब कॉल किया तो शुरुआत में बात हुई, लेकिन कुछ देर बाद फोन बंद हो गया। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की और संदेह की सुई आकाश पर जाकर टिक गई।

शराब पिलाकर की गई हत्या

Kaushambi blind murder case revealed: पुलिस की पूछताछ में आकाश ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह अपनी मामी की बहन (मामा की साली) से प्रेम करता था, जिससे उसके मामा महेंद्र नाराज़ थे। कई बार मामा ने उसे इस रिश्ते को लेकर फटकारा था, जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करता था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय भारती उर्फ छोटू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। तीनों ने महेंद्र को पहले शराब पिलाई, फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के पास एक पेड़ के नीचे फेंक दिया।

Read Also: Violence against New Waqf Act: वक़्फ़ कानून के विरोध में हिंसा, 3 लोगों की मौत.. घर से बरामद बाप-बेटे की लाश, 10 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल बरामद किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

1. हत्या की मुख्य वजह क्या थी?

प्रेम संबंधों को लेकर अपमानित महसूस करने पर आरोपी आकाश ने मामा की हत्या की।

2. हत्या में कौन-कौन शामिल था?

आकाश के साथ उसका चचेरा भाई रोहित और दोस्त विजय भारती उर्फ छोटू भी शामिल थे।

3. पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा?

सर्विलांस और पूछताछ से सुराग मिले, जिससे 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।