Kaushambi blind murder case revealed || Image- IBC24 News File
Kaushambi blind murder case revealed: कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें प्रेम संबंधों के चलते एक युवक ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की है, जहां शुक्रवार सुबह 28 वर्षीय महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू का शव एक पेड़ के नीचे खून से लथपथ हालत में मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महेंद्र गुरुवार शाम को अपने भांजे आकाश के साथ प्रयागराज गया था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। वही परिजनों ने जब कॉल किया तो शुरुआत में बात हुई, लेकिन कुछ देर बाद फोन बंद हो गया। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की और संदेह की सुई आकाश पर जाकर टिक गई।
Kaushambi blind murder case revealed: पुलिस की पूछताछ में आकाश ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह अपनी मामी की बहन (मामा की साली) से प्रेम करता था, जिससे उसके मामा महेंद्र नाराज़ थे। कई बार मामा ने उसे इस रिश्ते को लेकर फटकारा था, जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करता था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय भारती उर्फ छोटू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। तीनों ने महेंद्र को पहले शराब पिलाई, फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के पास एक पेड़ के नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल बरामद किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना संदीपनघाट अंतर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल सभी 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया।#UPPolice#Kaushambipolice pic.twitter.com/BFks1djWib
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) April 12, 2025