Mother killed her daughter
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति और पत्नी के विवाद ने बच्ची की जान ले ली। एक पिता ने गुस्से में आकर अपनी ही 7 माह की बच्ची को मार डाला। यह पूरा मामला खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव के जंगल टोले का है।
पारिवारिक कलह के बीच पिता हैवान बना बैठा और अपनी ही मासूम सी बच्ची को मौत के घाट उतार डाला। मिली जानकारी के अनुसार, पिता ने मासूम बच्ची की जमीन पर पटक कर जान ली है। वहीं, सूचना मिलेत ही पुलिस मौके पर पुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है। हत्यारा पिता घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है।