Fazilnagar Name Change: CM योगी अब बदलने जा रहे हैं इस शहर का नाम.. भगवान महावीर से है ताल्लुक, जानें क्या होगी नई पहचान..

Fazilnagar Name Change: योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में एक जैन धार्मिक स्थल तरुण सागरम तीर्थ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। यहाँ उन्होंने 100 दिनों में पंचकल्याणक महा महोत्सव के तहत निर्मित एक गुफा मंदिर का भी उद्घाटन किया।

Fazilnagar Name Change: CM योगी अब बदलने जा रहे हैं इस शहर का नाम.. भगवान महावीर से है ताल्लुक, जानें क्या होगी नई पहचान..

Fazilnagar Name Change || Image- Bjp up file

Modified Date: November 28, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: November 28, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फाजिलनगर अब होगा पावा नगरी
  • योगी सरकार ने शुरू की प्रक्रिया
  • भगवान महावीर से जुड़ा धार्मिक महत्व

Fazilnagar Name Change: लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में दर्जनों शहर, कस्बो और रेलवे स्टेशनों समेत मशहूर जगहों के नाम बदले जा चुके है। नाम बदलने के फैसले पर कायम रहते हुए एक बार फिर से एक और शहर के नाम में परिवर्तन करने की तैयारी योगी की सरकार ने कर ली है।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिल नगर कस्बे का नाम बदलकर पावा नगरी करने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि, भगवान महावीर ने पावापुरी के पवित्र स्थल पर महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

CM Yogi New Announcement: सीएम ने किया गुफा मंदिर का उद्घाटन

Fazilnagar Name Change: योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में एक जैन धार्मिक स्थल तरुण सागरम तीर्थ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। यहाँ उन्होंने 100 दिनों में पंचकल्याणक महा महोत्सव के तहत निर्मित एक गुफा मंदिर का भी उद्घाटन किया।

 ⁠

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक परंपरा, त्याग और बलिदान की एक कालातीत गाथा है, जिसे सदियों से ऋषियों, मुनियों और प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा कायम रखा गया है, जो आज भी मानवता का मार्गदर्शन करती है। सीएम ने जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना भी की और संत तरुण सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि दी।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown