लखीमपुर हिंसा : आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट ने रखी ये शर्तें

Ads

लखीमपुर हिंसा : आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट ने रखी ये शर्तें

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नईदिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, उन्हें 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक आरोपी आशीष को पुलिस रिमांड पर भेजा जा रहा है। सीजीएम चिंताराम ने शर्तो के साथ कस्टडी रिमांड पुलिस को दी है। आरोपी अपने साथ अपना वकील रख सकता है, जाने आने के समय मेडिकल कराया जाएगा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें: जल्द होगी 95000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, 72000 नए पदों को मिली मंजूरी, जानिए पूरा डिटेल

सोमवार को अभियोजन पक्ष ने आशीष की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने इस पर आपत्ति की थी, लोक अभियोजन एसपी यादव ने बताया कि अदालत ने बहस सुनने के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया था और करीब एक घंटे बाद आदेश पारित किया।

गौरतलब है कि शनिवार को आशीष मिश्रा अपने कानूनी सलाहकारों के साथ SIT दफ्तर पहुंचे थे, उनके पास कई वीडियो भी थे लेकिन 3 अक्टूबर दोपहर ढ़ाई बजे से लेकर 3.45 के बीच वो कहां थे। इस बाबत कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश कर पाए। यही नहीं, उनकी गाड़ी थार में कारतूस कैसे पहुंचे, इसका भी उनके पास जवाब नहीं था। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने फायरिंग की बात कही, उस बाबत जब उनकी और उनके दोस्त अंकित दास की भूमिका पूछी गई तो उस सवाल का जवाब भी वो टालते रहे।

यह भी पढ़ें:ब्रिटिश पुलिस यौन उत्पीड़न मामले में राजकुमार एंड्रयू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी

SIT के कई सवालों पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं था, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। आशीष मिश्रा को यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पिछले दरवाजे से लेकर गए थे, जिससे उन्हें मीडिया की भीड़ से बचने में मदद मिली, आशीष मिश्रा से देर रात तक पूछताछ की गई थी।