Love Affair Scandal: चार बेटों की मां 30 साल के प्रेमी संग फरार, बहुओं की जेवर भी ले गई साथ, पति ने लगाई सीएम से गुहार

चार बेटों की मां 30 साल के प्रेमी संग फरार...Love Affair Scandal: Mother of four sons absconded with her 30-year-old lover, took away the

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 08:42 PM IST

Love Affair Scandal | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रेमी के साथ फरार हुई बुजुर्ग महिला,
  • चार बेटों की मां ले गई बहुओं के जेवरात भी,
  • पति ने लगाई सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार,

ललितपुर: Love Affair Scandal:  अलीगढ़ के बाद अब उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के जखौरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के चार शादीशुदा बेटे हैं। खास बात यह है कि महिला जाते-जाते अपने बहुओं के कीमती जेवरात भी साथ ले गई।

Read More : Kaushambi Ashram Rap Case: आश्रम वेब सीरीज जैसा कांड! योग के नाम पर आश्रम संचालिका ने साध्वी को बेहोश कर सौंपा दरिंदे को, युवक ने बनाया हवस का शिकार

Love Affair Scandal:  पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी का गांव के ही 30 वर्षीय युवक के साथ प्रेम संबंध था। करीब 20 दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। थक-हारकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read More : Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

Love Affair Scandal:  इस पूरे मामले से पीड़ित सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवक की पत्नी भी हुई है। महिला का कहना है कि उसके पति की इस हरकत के कारण पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। वह सामाजिक रूप से शर्मिंदगी झेल रही है। महिला ने भी पुलिस से मांग की है कि उसके पति को जल्द से जल्द खोजा जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।

ललितपुर में बुजुर्ग की पत्नी "प्रेमी के साथ फरार" कैसे हुई?

महिला का गांव के ही एक 30 वर्षीय युवक से प्रेम संबंध था और करीब 20 दिन पहले वह प्रेमी के साथ फरार हो गई, साथ में बहुओं के जेवरात भी ले गई।

क्या इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई की?

प्रेमी के साथ फरार महिला की शिकायत थाने में दर्ज की गई, लेकिन पीड़ित का कहना है कि अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

बुजुर्ग ने न्याय के लिए और क्या कदम उठाए हैं?

बुजुर्ग ने प्रेमी के साथ फरार पत्नी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या युवक की पत्नी ने भी शिकायत दर्ज कराई है?

हां, युवक की पत्नी ने भी प्रेमी के साथ फरार अपने पति के खिलाफ शिकायत की है और कहा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।

क्या महिला जेवरात भी लेकर गई है?

जी हां, महिला प्रेमी के साथ फरार होते समय बहुओं के कीमती जेवर भी साथ ले गई, जिससे परिवार को आर्थिक नुकसान भी हुआ है।