AAP Leader Beaten by Electricity Department Employees
सुलतानपुर । जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार राय ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे कटका खानपुर बाजार में दोना-पत्तल बनाने वाली एक फैक्टरी के सामने कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की जिससे उसने दम तोड़ दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : हिंदू बनकर 2 साल तक दुष्कर्म करता रहा वसीम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में फैक्टरी मालिक सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान प्रभाकर मिश्र (25) निवासी कटका खानपुर के रूप में हुई है जो शराब पीने का आदी था। उन्होंने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : बड़ा हादसा: रूसी सेना का मालवाहक विमान हादसे का शिकार, चार की मौत
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी पता चला है कि कादीपुर के मुस्तफाबाद सरैया निवासी दोना-पत्तल फैक्टरी मालिक से कारखाने में सामान रखने को लेकर युवक की कहासुनी हुई थी।
यह भी पढ़े : दूसरी क्लास के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड, मात्र 18 मिनट में पार की यमुना नदी