देवरिया में रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने पर लेखपाल निलंबित

देवरिया में रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने पर लेखपाल निलंबित

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 07:55 PM IST

देवरिया(उप्र), तीन जून (भाषा) देवरिया जिले में बरहज तहसील क्षेत्र में एक लेखपाल का कथित रूप से रिश्वत लेते हुए वीडियो सार्वजनिक होने के बाद मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बरहज के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विपिन द्विवेदी ने बताया कि इस तहसील क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल सूरज कुमार सिन्हा को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कथित रूप से कार्य के बदले रिश्वत लेते देखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में राजस्व निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर आज लेखपाल सूरज कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

एसडीएम ने बताया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार