बेटी का कमरा देखकर फटी रह गई घरवालों की आंखें, ऐसा क्या हुआ कि रातों-रात करा दी शादी
बेटी की कमरा देखकर फटी रह गई घरवालों की आंखें, ऐसा क्या हुआ कि रातों-रात करा दी शादी! Lover and girlfriend were romancing
Lover and girlfriend were romancing
संभल। Lover and girlfriend were romancing उत्तर प्रदेश के संभल जिले एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। हर तरफ इस प्रेमी प्रेमिका की शादी का चर्चा कर रहे हैं। दरअसल, यहां एक प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उनके घर चला गया। अंधेरा का फायदा उठाकर प्रेमिका भी अपने प्रमी का इंतजार कर रही थी।
Lover and girlfriend were romancing इस बात की जानकारी जब लड़की के घर वालों को पता चला तो लड़की के दरवाजे पर पहुंचे और लड़की को कमरे का दरवाजा खोलने को कहा। अंदर का नाजारा देखा तो घर वाले हैरान हो गए। दोनों एक साथ बिस्तर पर थे। गुस्साए घर वालों ने लड़के के घर वालों को बुलाया और रातों रात दोनों की शादी करा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला संभल जिले के एक गांव का है। बताया जा रहा है दोनों के बीच पिछले एक सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान बुधवार की रात प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया और अंधेरे का फायदा उठाकर घर में दाखिल हो गया। प्रेमी प्रेमिका दोनों आपस में बात करने लगे। आहट होने पर परिजन जाग गए। परिजनों ने जब कमरे से बात करने की आवाज सुनी तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो उसमें प्रेमी प्रेमिका बैठे। परिजनों ने युवक के परिजनों को फोन कर बुला लिया। उसके बाद दोनों की शादी करा दी।


Facebook


