UP News: प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, एक साथ खाया जहर, परिवार बना मौत की वजह

UP News: सहारनपुर ज़िले में शादी की इजाजत नहीं मिलने की वजह से एक प्रेमी जोड़े ने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 08:24 AM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 08:28 AM IST

Mumbai News| Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सहारनपुर ज़िले में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या।
  • युवक और युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या।
  • परिवार से शादी की इजाजत नहीं मिलने पर दोनों ने मौत को लगाया गले।

UP News:  सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले में शादी की इजाजत नहीं मिलने की वजह से एक प्रेमी जोड़े ने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम सुआखेडी निवासी गौरव (26) और काजल (25) के बीच प्रेम सम्बध था और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिवार इस शादी के लिये तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ें: PM Modi on Naxalites Surrender: ‘जो माथे पर संविधान लेकर नाचते हैं, वो माओवादियों की रक्षा में दिन रात लगे हैं’.. PM का इशारा आखिर किस नेता की तरफ?

UP News:  सागर जैन ने बताया कि शुक्रवार शाम दोनों बाइक से रेलवे अण्डरपास के निकट पहुंचे और दोनों ने वहीं पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और वे वहीं पर गिर गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।जैन ने बताया कि दोनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Ladakh Protest News: लद्दाख की रात अंधेरे में डूबेंगी, मौतों के खिलाफ उठेंगी मौन चीखें, सरकार से जवाब की मांग..!

UP News:  इस बीच दोनों के परिवार भी वहां पहुंच गये और उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उन्हें चिलकाना के एक निजी अस्पताल गये जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।