IPS Amitabh Thakur : टूथपेस्ट गायब हुआ तो टेंशन में आ गए पूर्व IPS! अब सताने लगा इस बात का डर, क्या होने वाली है कोई बड़ी साजिश?
IPS Amitabh Thakur: पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने जेल में जब्त सामान की कथित हेराफेरी को लेकर पुलिस के खिलाफ CJM कोर्ट में वाद दायर किया है। नकदी, मोबाइल और टूथपेस्ट को लेकर उठे सवालों पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब तलब किया है।
IPS Amitabh Thakur/ Image Source : x
- जेल में जब्त सामान में हेराफेरी का आरोप।
- कोलगेट टूथपेस्ट को लेकर कोर्ट में वाद।
- CJM कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व चर्चित IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं, लेकिन जेल के भीतर से उनके एक अनोखे कानूनी दांव ने सबको हैरान कर दिया है। अमिताभ ठाकुर के वकील ने देवरिया की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) अदालत में पुलिस के खिलाफ एक वाद दायर किया है। (Amitabh Thakur News )यह मामला जेल में जब्त किए गए सामान में कथित हेराफेरी से जुड़ा है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा एक ‘कोलगेट टूथपेस्ट’ को लेकर हो रही है। अदालत ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस से जवाब तलब किया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा विवाद अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के दौरान जब्त किए गए सामान की वापसी को लेकर है। उनके वकील भीमसेन राव का आरोप है कि 9–10 दिसंबर की रात जब देवरिया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, तब उनके पास 42,000 रुपये नकद, दो स्मार्टफोन और एक टूथपेस्ट था।( Amitabh Thakur Toothpaste Case )आरोप है कि पुलिस ने सामान लौटाते समय केवल 7,208 रुपये नकद वापस किए, जबकि एक स्मार्टफोन का लॉक भी खुला हुआ मिला।
टूथपेस्ट न मिलने का आरोप
सबसे हैरान करने वाली बात टूथपेस्ट का न मिलना है, जिसे वकील ने एक बड़ी साजिश करार दिया है। उनका तर्क है कि टूथपेस्ट की ट्यूब में कुछ और भरकर अमिताभ ठाकुर को किसी नए मामले में फंसाया जा सकता है। वहीं, फोन का लॉक खुला होना उनकी निजता पर गंभीर हमला बताया गया है। (Amitabh Thakur 1999 plot allotment case update )देवरिया की CJM शैलजा मिश्रा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से 23 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
1999 के मामले में जेल में बंद
आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर वर्ष 1999 के एक मामले में जेल में हैं। (Amitabh Thakur Arrest News ) उन पर आरोप है कि देवरिया के एसपी रहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी के नाम अवैध रूप से एक प्लॉट आवंटित कराया था।
इन्हें ही पढ़ें:-
- राज ठाकरे के अदाणी पर हमला किए जाने से भाजपा को क्यों ठेस पहुंची: मनसे
- ठाणे जिले में भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प; पांच लोग गिरफ्तार
- पुणे के कुछ नगर निकाय वार्ड में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने पैसा बांटा: शिवसेना नेता
- झांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हंगामा
- आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान की हालत स्थिर। किसान के बेटे ने की बातचीत
- Naxalites Surrender News: आख़िरी सांसे गिन रहा लाल आतंक.. फिर 29 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानें अब तक कितनों ने की जंगलो से वापसी

Facebook


