Azam Khan Statement: ‘मुझ पर चोरी के आरोप, लेकिन सजा डकैती की मिली’.. इस तरह छलका छलका सपा नेता आजम खान का दर्द
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य आजम खान उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा हो चुके है। वह क्वालिटी बार भूमि अतिक्रमण मामले में लगभग 23 महीने से बंद थे।
Azam Khan Statement || Image- Akhilesh Yadav x Handle
- आजम खान का छलका जेल का दर्द
- आरोप चोरी का, सजा डकैती की मिली
- अखिलेश यादव से हुई भावनात्मक मुलाकात
Azam Khan Statement: रामपुर: सीतापुर जेल में 23 महीने बिताने के बाद जमानत पर बाहर आए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का दर्द छलक पड़ा। बुधवार को मीडिया से हुई बातचीत के दौरान आजम खान ने कहा कि आपातकाल और अघोषित आपातकाल के बीच अंतर यह है कि अब क्रूरता भी जीवित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उन पर चोरी का आरोप लगाया गया था, लेकिन उन्हें जो सजा मिली वह डकैती की थी।
आपातकाल से की जेल की तुलना
पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह सच है कि संस्थापक सदस्यों में से मैं अकेला जीवित हूं। यह मेरे जीवन का तीसरा प्रकरण है। पहले 1975 से 1977 तक का आपातकाल। फिर 27 महीने और फिर 23 महीने। ये 27 और 23 महीने इतने भारी हैं कि मुझे आपातकाल का कोई घाव या यादें याद नहीं हैं।”
उन्होंने भाजपा शासन में कथित अघोषित आपातकाल की आलोचना करते हुए कहा, “उस समय मानवता जीवित थी, लेकिन अब क्रूरता भी जीवित नहीं है। उस आपातकाल और इस अघोषित आपातकाल में यही अंतर है। अब आप कल्पना कर सकते हैं कि ये मुकदमे दर्ज कराने वाले और जो कर रहे हैं, उनका स्तर क्या है। मुझ पर चोरी का आरोप लगाया गया था, लेकिन सजा डकैती की मिली।”
#WATCH | Rampur, Uttar Pradesh: Samajwadi Party leader Azam Khan says, “It is true that among the founding members, I am the only one alive…This is the third episode of my life. First, the Emergency from 1975 to 1977. Then, 27 months, and then 23 months. These 27 and 23 months… pic.twitter.com/opC3wY87h2
— ANI (@ANI) October 8, 2025
अखिलेश यादव ने की भेंट
Azam Khan Statement: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य आजम खान उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा हो चुके है। वह क्वालिटी बार भूमि अतिक्रमण मामले में लगभग 23 महीने से बंद थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने क्वालिटी बार भूमि मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान को जमानत दे दी है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अपनी बैठक पर टिप्पणी करते हुए पार्टी नेता आजम खान ने कहा, “बैठक में जो चर्चा हुई वह हमारे बीच का मामला है, जिसे हम सार्वजनिक नहीं कर सकते। उस परिवार के साथ मेरा आधी सदी पुराना रिश्ता है।”
बता दें कि, समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य आजम खान से भेंट की। अखिलेश यादव ने बैठक के बारे में अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बैठक की उस कहानी के बारे में क्या कहें, जहां खामोशी में सिर्फ भावनाएं बोल रही थीं।”
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा, “मैं उनसे मिलने आया हूँ, क्योंकि जेल में उनसे मिलना संभव नहीं था। मैंने उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। माननीय आज़म खान पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी में उनकी जड़ें बहुत गहरी हैं और उनका मार्गदर्शन हमेशा हमारे साथ रहा है। यह एक बड़ी लड़ाई है और हम न्याय और उनकी सलामती के लिए लड़ेंगे।” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि भाजपा अज़ान खान के परिवार पर झूठे मामले दर्ज करके देश के इतिहास और राजनीतिक इतिहास में कौन सा विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही है। उन पर सबसे ज़्यादा मामले दर्ज हैं। उनके, उनकी पत्नी, उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठे आरोप हैं। इस सरकार ने उन सभी के खिलाफ सबसे ज़्यादा झूठे मामले दर्ज किए हैं।”
गहरी होती हैं जड़ें… और साया भी गहरा
बड़े दरख़्तों की बात ही कुछ और होती है pic.twitter.com/f7QGmdooeu— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 8, 2025

Facebook



