Contract Employees Latest News: दिवाली से पहले संविदा कर्मचारियों को लग सकता है झटका / Image: IBC24 Customized
लखनऊ: Contractual Employees Latest News Today लंबे समय से अपने नियमितीकरण का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों को जोर का झटका लगा है। दरअसल प्रदेश के विद्युत विभाग में कार्यरत 1200 संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि 20000 कर्मचारियों को और नौकरी से निकालने की तैयारी चल रही है। वहीं, नौकरी से निकाले जाने के बाद बेरोजगार संविदा कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है।
Contractual Employees Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध करते हुए मोर्चा खोल दिया है। दूसरी ओर विद्युत विभाग ने 1200 संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है और कहा जा रहा है कि जल्द 20000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। संविदाकर्मियों के हटाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया है। संघर्ष समिति ने कहा है कि प्राइवेटाइजेशन के लिए संविदाकर्मियों को मनमाने ढंग से हटाया जा रहा है। जिसके चलते पूरे प्रदेश के बिजली कर्मियों के नाराजगी व्याप्त है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने सभी जिलों और परियोजना मुख्यालयों पर विरोध सभाओं का क्रम जारी रखा। संघर्ष समिति ने कहा कि वर्ष 2019 के एक आदेश का हवाला देते हुए 55 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संविदा कर्मियों को हटाया जा रहा है। यह पूरी तरह गलत है और निजीकरण के पहले भय का वातावरण बनाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 55 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संविदा कर्मी पिछले 6 वर्षों से कार्य कर ही रहे हैं। ऐसे में अब अचानक उन्हें हटाया जाना पूरी तरह अमानवीय है।