Lucknow Cyber Fraud: ऑनलाइन चैटिंग, मीठी बातें और फिर 1.92 करोड़ का चूना! सपनों की रानी समझकर लुटाए पैसे, असली चेहरा देख पकड़ लिया माथा

Lucknow Cyber Fraud: लखनऊ में एक पुरुष ने व्हाट्सएप पर महिला बनकर शलभ पांडे से मित्रता की और निवेश के झांसे में उन्हें फंसा कर 1.92 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। पुलिस ने आरोपी इमरान गाजी को गिरफ्तार कर जाली पहचान पत्र बरामद किए। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 02:53 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 03:38 PM IST

Lucknow Cyber Fraud/ Image Source : AI generated

HIGHLIGHTS
  • व्हाट्सएप पर महिला बनकर 1.92 करोड़ की ठगी।
  • आरोपी इमरान गाजी गिरफ्तार, जाली पहचान पत्र बरामद।
  • गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ व्हाट्सएप पर एक पुरुष ने ‘महिला’ बनकर दूसरे पुरुष से मित्रता की और फिर उसे निवेश के झांसे में लेकर 1.92 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी कर ली। (Lucknow Cyber Fraud ) पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

1.92 करोड़ रुपये कराए ट्रांसफर

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की शिकायत पीड़ित शलभ पांडे ने 2 जून 2025 को पुलिस में दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि ‘भाविका शेट्टी’ नाम की एक महिला ने व्हाट्सएप  (WhatsApp Scam )पर उनसे दोस्ती की और अधिक मुनाफे का लालच देकर उन्हें धीरे-धीरे भारी निवेश के लिए राजी कर लिया था। आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1.92 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसे ठगी का अहसास हुआ, तब उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

महिला बनकर कर रहा था ठगी

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस पूरे घटना की जांच शुरू की। ( Fake Profile Fraud )पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि पीड़ित जिसे अब तक महिला समझकर बात कर रहा था, वह वास्तव में एक पुरुष था। आरोपी की पहचान गुडम्बा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रीपुर डिपो इलाके के निवासी 34 वर्षीय इमरान गाजी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को इनपुट के आधार पर मिली सूचना पर मंगलवार को दबोच लिया।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी इमरान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि एक्सिस बैंक में उसका पुराना खाता फ्रीज होने के बाद उसने जाली आधार और पैन कार्ड बनवाए थे।  (Lucknow Police News )अपने साथी शहजाद की मदद से उसने कई फर्जी बैंक खाते खोले ताकि ठगी की रकम उन खातों में मंगाई जा सके। लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के पास से जाली पहचान पत्र बरामद किए हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66(डी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए जांच जारी है।

इन्हें ही पढ़ें:-

 

यह धोखाधड़ी कहाँ हुई?

यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई।

ठगी की रकम कितनी थी?

आरोपी ने कुल 1.92 करोड़ रुपये ठगी किए।

क्या आरोपी गिरफ्तार हो गया है?

हाँ, मुख्य आरोपी इमरान गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।