Purvanchal Expressway Bus Fire
This browser does not support the video element.
Purvanchal Expressway Bus Fire: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर समाने आई है। यहां पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद सभी ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह पूरी घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, डबल-डेकर बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी। तभी अचानक पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर बस का टायर फटा और भीषण आग लग गई। बस में आग लगता देख चालक और परिचालक समेत यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, पूर्वचाल एक्सप्रेस-वे पर जल गयी डबल डेकर बस धू-धू कर जल गई। बस में सवार सभी 42 यात्रियों की जान बच गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।