MLA Pooja Pal: विधायक पूजा पाल को सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना पड़ गया भारी, अखिलेश यादव ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

MLA Pooja Pal Suspended from SP: विधायक पूजा पाल को सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना पड़ गया भारी, अखिलेश यादव ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

MLA Pooja Pal: विधायक पूजा पाल को सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना पड़ गया भारी, अखिलेश यादव ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

MLA Pooja Pal: विधायक पूजा पाल को सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना पड़ गया भारी / Image Source: Screengrab

Modified Date: August 14, 2025 / 03:55 pm IST
Published Date: August 14, 2025 3:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूजा पाल का निष्कासन
  • पूजा पाल ने कहा सच्चा न्याय योगी सरकार के आने के बाद मिला
  • अतीक अहमद का जिक्र

लखनऊ: MLA Pooja Pal Suspended from SP उत्तर प्रदेश विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर आयोजित 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना विधायक पूजा पाल को भारी पड़ गया। सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के चलते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पूजा पाल को पार्टी से निकालने का आदेश खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी किया है।

Read More:  UP Weather Update: फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, 24 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी 

MLA Pooja Pal Suspended from SP समाजवादी पार्टी की ओर से जारी आदेश में ​कहा गया है कि ”आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की गई हैं तथा आपको सचेत करने के उपरान्त भी उक्त गतिविधियों आपके द्वारा बन्द नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ। आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गम्भीर अनुशासनहीनता है। अतः आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है। साथ ही आपको समाजवादी पार्टी के सभी अन्य पदों से भी हटाया जाता है तथा अब आप समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम/मीटिंग आदि में भाग नहीं लेंगीं और न ही आपको इसके लिए आमन्त्रित किया जायेगा।

 ⁠

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर आयोजित 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान पूजा पाल ने कहा था कि मैंने अपना पति खोया है। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। गौरतलब है कि पूजा पाल के पति, रज्जू पाल जो 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे उनकी प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Read More: MP Veena Devi Fake Voter ID Case: महिला सांसद और उसके पति के पास दो-दो वोटर आईडी.. निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, इस पार्टी से है MP

इस हत्याकांड के पीछे पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया था। इस केस में वर्षों तक न्याय की मांग करती रहीं पूजा पाल ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही उन्हें सच्चा न्याय मिला। उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया। उन्होंने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाया। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है।

विधानसभा में उनके इस बयान पर राज्य के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की सदन में पूजा पाल ने जो विषय उठाया और जिस प्रकार से वो बोल रही थीं, वह बेहद साहसिक था। वह बेटी पहले केवल घर संभाल रही थी, लेकिन पति की हत्या के बाद लगातार संघर्ष कर रही थी। उसे जब न्याय मिला, तो वह योगी सरकार में ही मिला। स्वतंत्र देव सिंह ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने वास्तव में उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में कठोर कदम उठाए हैं और ‘माफिया राज को समाप्त करने की नीतियों पर सख्ती से अमल किया है।

Read More: Nainital Zila Panchayat Election Video: जिला पंचायत सदस्यों की लाइव किडनैपिंग, अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उठा लिए गए कांग्रेस स​मर्थित सदस्य, देखिए वीडियो

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"