पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन की दर्दनाक मौत, वर्दी पहनने का सपना हुआ चूर-चूर

painful death of brother and sister: पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन की दर्दनाक मौत, वर्दी पहनने का सपना हुआ चूर-चूर

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 09:57 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 09:57 PM IST

painful death of brother and sister: इरफान अब्बासी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार भाई-बहन को एक रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भाई-बहन सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जानकीपुरम स्तिथि परीक्षा केंद्र जा रहे थे। तभी रोडवेज बस UP 32 MN 9181 ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मारी। जहां वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां शनिवार को मौत हो गई।

Read more: Weather Update: राजधानी में कल से यू-टर्न लेगा मानसून, फिर होगी ठंड की एंट्री, IMD ने जारी की चेतावनी 

painful death of brother and sister: वहीं मृतकों का नाम 23 वर्षीय आयुष मौर्या और 21 वर्षीय साक्षी मौर्या बताया जा रहा है। ये दोनों मृतक लखनऊ के रहीमनगर इलाके के रहने वाले थे। हज़रतगंज कोतवाली में मृतक भाई-बहन के पिता कृष्ण कुमार मौर्या ने केस दर्ज कराया। कल दोपहर हज़रतगंज के लक्ष्मण मेला ग्राउंड के गेट नंबर 4 के सामने यह हादसा हुआ। पुलिस बस नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp