Rinku Singh and Priya Saroj Engagement Images || Image- DR Yadav X Handle
Rinku Singh and Priya Saroj Engagement Images: लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज के बीच आज सगाई होगी। यह समारोह राजधानी लखनऊ के 5 स्टार होटल सेंट्रम में आयोजित होगा। जानकारी के मुताबिक इस ख़ास मौके के लिए प्रिय और रिंकू ने एक दुसरे के लिए विशेष अंगूठी ऑर्डर किया है जिसकी कीमत ढाई लाख रूपये से ज्यादा है।
Rinku Singh & Priya Saroj pic.twitter.com/ehOEwGA9zz
— Shivam शिवम (@shivamsport) June 8, 2025
Lucknow, Uttar Pradesh: Guests have begun arriving for the engagement ceremony of cricketer Rinku Singh and SP MP Priya Saroj pic.twitter.com/VMcx1KkPlj
— IANS (@ians_india) June 8, 2025
Lucknow, Uttar Pradesh: On the engagement of cricketer Rinku Singh and SP MP Priya Saroj, Pandit Umesh Trivedi (who will perform the engagement ceremony) says, “There will be a program of Bariksha, Godh Bharai, and Ring Ceremony. The engagement of Rinku and Priya is scheduled… pic.twitter.com/JL4vvJidU2
— IANS (@ians_india) June 8, 2025
प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर के केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि रिंग सेरेमनी में परिवार के सदस्य करीबी मित्र और रिश्तेदार शामिल होंगे। शादी परंपरागत तरीके से इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। इस शादी समारोह में क्रिकेट जगत के सितारे, बॉलीवुड हस्तियां, उद्योगपति और प्रमुख राजनेताओं को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है।
Rinku Singh and Priya Saroj Engagement Images: उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में रिंकू सिंह के परिजनों से मुलाकात के बाद दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ। तूफानी सरोज ने कहा, ‘‘ रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। प्रिया की सहेली के पिता (जो एक क्रिकेटर हैं) के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों ने परिजनों की रजामंदी से शादी का फैसला लिया।’’
पेशे से अधिवक्ता 26 साल की प्रिया सरोज पहली बार सांसद बनी हैं। 27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए दो एकदिवसीय और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले रिंकू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। सपा विधायक के करीबियों के अनुसार, शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी। दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए पर्याप्त समय लिया और अब एक नयी शुरुआत के लिए तैयार हैं।