Schools Closed in Punjab / Image Source: IBC24 Customized
लखनऊ: School Holidays News Today उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों मौसम का कहर लगातार जारी है। प्रयागराज और बनारस में तो हालत ऐसी है कि गलियों में लोग नाव चलाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते लखनऊ में 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, कल यानि शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार है और परसों रविवार है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
School Holidays News Today मौसम विभाग की मानें तो मानसूनी ट्रफ लाइन और उत्तर पश्चिम की ओर पश्चिमी विक्षोभ् के कारण यह परिस्थितियां बनी हैं। खासतौर पर लखीमपुरखीरी से लेकर लखनऊ होते हुए अयोध्या के आगे तक बादल काफी सघन हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में भारी बारिश होना तय है। मौसम विभाग रेड अलर्ट तभी जारी करता है। उधर, सुबह डीएम विशाख ने भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों के छुट्टी का निर्देश जारी किया। इसे लखनऊ जिले की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर सुबह पोस्ट किया गया।
#लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट ने भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए 8 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही, प्रदेश सरकार ने जर्जर स्कूल भवनों की जांच व मरम्मत के निर्देश देते हुए असुरक्षित भवनों को अस्थायी रूप से… pic.twitter.com/kHqEWOm7mh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 8, 2025
| अलर्ट प्रकार | जिले |
|---|---|
| रेड अलर्ट (भारी बारिश) | लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी |
| यलो अलर्ट (भारी बारिश) | प्रयागराज, संत रवि दास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, राय बरेली, सुलतानपुर, आंबेडकर नगर, बस्ती, उन्नाव, हरदोई, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, पीलीभीत |