School Open 2025: All schools in Kashmir will reopen from July 7 / Image Source: IBC24 Customized
लखनऊ: School Open Date 2025 शिक्षण सत्र 2025—26 की शुरुआत 16 जून से होने वाली है। यानि 16 जून से सभी स्कूल एक बार फिर खुल जाएंगे। लेकिन स्कूल खुलने से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने गर्मी की छुट्टी 15 दिन यानि 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, अब प्रदेश के सभी स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
School Open Date 2025 बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के अनुसार मान्यता प्राप्त 8वीं तक के सभी स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन को 30 जून तक बढ़या जा रहा है। इस दौरान स्कूल में पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। हालांकि इस दौरान शिक्षकों को स्कूल में रहना होगा। एक जुलाई से पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
जारी आदेश में आगे कहा गया है कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए विद्यालय पहले से जारी समय-सारिणी के अनुसार 16 जून से ही संचालित किए जाएंगे और सभी स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी।
गौरतलब है कि पूरा यूपी इस समय भीषण गर्मी से बेहाल है। लगातार एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। 11 से पांच बजे के बीच जो भी बाहर सड़क पर निकला उसका चेहरा लू के थपेड़ों ने लाल कर दिया। सात जून से लगातार दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। रात का तापमान भी औसत से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। जबकि प्रयागराज में जून का औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39.5 व 28.3 डिग्री सेल्सियस रहता है।
आलम यह है कि सुबह आठ बजे से ही आसमान से आग बरसने लग रही है। इस मौसम में एसी और कूलर पूरी तरह से नाकाफी साबित हो रहे हैं। घरों की छत पर रखी टंकियों और नलों का पानी खौल जा रहा है कि छूने की हिम्मत नहीं हो रही। सात जून से ही अधिकतम तापमान 43.8 या 44 डिग्री के आसपास चल रहा है। उससे पहले छह जून को 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद pic.twitter.com/qcRn9Sk3dq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025