Summer holidays extended: स्कूलों की छुट्टी 30 जून तक बरकरार.. एक जुलाई से खोले जायेंगे स्कूल.. टीचर्स के लिए जारी किया गया नया आदेश, पढ़ें

शाला प्रवेशोत्सव में बाल अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों को बैग, किताब, ड्रांइग किट तथा सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण भी किया गया।

Summer holidays extended: स्कूलों की छुट्टी 30 जून तक बरकरार.. एक जुलाई से खोले जायेंगे स्कूल.. टीचर्स के लिए जारी किया गया नया आदेश, पढ़ें

Summer holidays extended till 1st July || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 17, 2025 / 02:40 pm IST
Published Date: June 17, 2025 2:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 🔸 1. उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियाँ अब 1 जुलाई तक।
  • 🔸 2. ग्रीष्मावकाश बाद शिक्षकों की ड्यूटी, छात्र 1 जुलाई से।
  • 🔸 3. छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों का हुआ भव्य स्वागत।

Summer holidays extended till 1st July: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश भर के स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों को एक जुलाई तक बढ़ाये जाने का फैसला लिया था, जिसे बरकरार रखा गया है। यह निर्णय राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से बच्चों को राहत दिए जाने के मद्देनजर लिया गया था।

Read More: Chhattisgarh DA Hike News: छत्तीसगढ़ सरकार लेगी महंगाई भत्ते पर बड़ा फैसला!.. कैबिनेट की मीटिंग में लग सकती है बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर मुहर..

वही अब एक अन्य आदेश में स्कूलों एक टाइमटेबल में हुए बदलाव का उल्लेख किया गया है। आदेश के मुताबिक ग्रीष्मावकाश के बाद 17 जून से विद्यालयों का समय सुबह 7:45 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे, लेकिन छात्र-छात्राओं का अवकाश 30 जून तक जारी रहेगा। माध्यमिक विद्यालय 1 जुलाई से पुनः खुलेंगे, और तब से छात्रों व शिक्षकों दोनों की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में मनाया गया प्रवेशोत्सव

Summer holidays extended till 1st July: बात करें छत्तीसगढ़ प्रदेश की तो यहाँ 16 जून सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर अलग अलग स्कूलों जनप्रनिधियों ने नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत सम्मान किया।

इसी कड़ी में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर के सरकण्डा स्थित पीएमश्री सेजेस कन्या शाला में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। शाला प्रवेशोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। उप मुख्यमंत्री तथा बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने स्कूल में विभिन्न कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।

Read Also: CG Assembly Mansoon Session 2025: छत्तीसगढ़ में 14 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र.. सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

शाला प्रवेशोत्सव में बाल अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मुंह मीठा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों को बैग, किताब, ड्रांइग किट तथा सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण भी किया गया। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने शाला प्रवेशोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूओं की कृपा से ही उन्नति मिलती है। आज का यह दिन बेहद खास है, इसे हम एक वृहद उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि ये आपके सुनहरे दिन हैं। आने वाले भविष्य की नींव विद्यार्थी काल में ही रखी जाती है। केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने बच्चों से कहा कि तनाव लेने की कतई आवश्यकता नहीं है। खूब मन लगाकर पढ़ें। विद्यार्थी जीवन ही पूरे जीवन की बुनियाद होती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown