14 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र 2025
कैबिनेट बैठक में कृषि और शिक्षा पर चर्चा संभव
शहीद अफसर की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति का प्रस्ताव संभव
CG Assembly Mansoon Session 2025 Notification: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से होगी। मानसून सेशन पांच दिनों का होगा जिसका अवसान 18 जुलाई को होगा।
कल यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ के साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न होने जा रही है। मानसून से ठीक पहले आयोजित की जा रही यह बैठक कई मायनो में विशेष होगी। सरकार खासतौर कृषि और किसानों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।
CG Assembly Mansoon Session 2025 Notification: सूत्रों के मुताबिक़ बुधवार को होने वाली कैबिनेट की मीटींग में सरकार आगामी खरीफ सीजन की तैयारी, नए शिक्षा सत्र और युक्तियुक्तकरण पर विस्तार से चर्चा कर सकती है। इसके अतिरिक्त साय सरकार मंत्रिमंडल के परामर्श पर पिछले दिनों सुकमा में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे की धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के विषय पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। इस संबंध में पूर्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजपत्रित अफसरों के संगठन को आश्वस्त किया था।
❓ 1. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 2025 कब से शुरू होगा और कितने दिन चलेगा?
विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई 2025 से शुरू होगा और 5 दिनों तक चलेगा, जिसका समापन 18 जुलाई 2025 को होगा। यह सत्र राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है।
❓ 2. कैबिनेट बैठक में किन विषयों पर चर्चा और निर्णय की संभावना है?
बुधवार को होने वाली साय कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा आगामी खरीफ सीजन की तैयारी, नए शिक्षा सत्र की रूपरेखा, और शासकीय युक्तियुक्तकरण (rationalization) जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही कृषि और किसानों से जुड़े बड़े फैसलों की भी संभावना है।
❓ 3. क्या किसी शहीद अधिकारी के परिजनों को नौकरी देने पर भी निर्णय लिया जाएगा?
हाँ, बैठक में सुकमा में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे की धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के विषय में भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही इस पर सकारात्मक आश्वासन दे चुके हैं।