MLAs expelled from the party: तीन मौजूदा विधायक पार्टी से निष्कासित.. राज्यसभा के चुनाव में BJP उम्मीदवार को डाल आये थे वोट, मिली बगावत की सजा

सपा के तीन विधायक पार्टी से निष्कासित

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 09:51 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 10:26 AM IST

Three Samajwadi Party MLAs expelled in Uttar Pradesh || Image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • 🟥 सपा के तीन विधायकों को निष्कासित किया गया
  • 🟧 भाजपा को राज्यसभा चुनाव में दिया था समर्थन
  • 🟨 पार्टी विचारधारा के खिलाफ गतिविधियों को बताया ‘अक्षम्य’

Three Samajwadi Party MLAs expelled in Uttar Pradesh: लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन बागी विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

Read MORE: UP News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार हुआ युवक, लुधियाना पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार

गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय खुले तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में आने का आरोप है।

सपा ने इन तीनों विधायकों के निष्कासन का एलान करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण’’ तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

Three Samajwadi Party MLAs expelled in Uttar Pradesh: पार्टी ने कहा, ‘इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई। शेष लोगों की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी।’ सपा ने आगे कहा, ‘जहां रहें, विश्वसनीय रहें! सहृदयपूर्ण शुभकामनाएं!!!’

Read Also: Govt Teachers Salary Increased: बढ़ गई सरकारी शिक्षकों की सैलरी.. कैबिनेट की बैठक में फैसला, जुलाई महीने से खातों में

सपा का आरोप है कि उसके विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय ने पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया था। पार्टी ने उनके खिलाफ तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की थी।

प्रश्न 1: समाजवादी पार्टी ने किन विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया है?

सपा ने अभय सिंह (गोसाईगंज), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज) और मनोज कुमार पांडेय (ऊंचाहार) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन पर भाजपा का समर्थन करने और पार्टी लाइन के खिलाफ जाने का आरोप है।

प्रश्न 2: इन विधायकों को निष्कासित करने का मुख्य कारण क्या था?

इन तीनों विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के तहत भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन किया और समाजवादी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम किया। साथ ही, पार्टी ने इन्हें दी गई 'अनुग्रह-अवधि' में भी हृदय परिवर्तन नहीं दिखाने पर कार्रवाई की।

प्रश्न 3: क्या भविष्य में अन्य नेताओं पर भी इसी तरह की कार्रवाई हो सकती है?

हाँ, सपा ने स्पष्ट किया है कि जो भी जन-विरोधी या पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्टी ने कहा है कि ऐसे लोगों के लिए सपा में कोई स्थान नहीं है और मूल विचारधारा के खिलाफ जाने वाली गतिविधियों को अक्षम्य माना जाएगा।