Robbers looted gold and silver by firing at bullion dealer
Robbers looted gold and silver by firing at bullion dealer : महोबा। यूपी के महोबा से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां लुटेरों ने एक सर्राफा व्यापारी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि तीन दिनों तक व्यापारी का अस्पताल में इलाज भी चला लेकिन अंत में उसने दम तोड़ दिया। अज्ञात बदमाशों ने बीते दिनों व्यापारी को लूटकर उस पर फायरिंग कर दी थी।
Robbers looted gold and silver by firing at bullion dealer : फायरिंग कर लुटेरों ने व्यापारी के पास से सोने चांदी से भरे आभूषण का बैग चुराकर भाग निकले। इस घटना की पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक लुटेरों को नहीं पकड़ पाई। सर्राफा व्यापारी का नाम अजयकांत सोनी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद कस्बे का बाजार बंद किय गया। पनवाड़ी में एहतियातन भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया। ये पूरा मामला महोबा जिले के पनवाड़ी थाना का है।