Play Porn Video in Collector Meeting: शिक्षा के स्तर को कैसे ऊपर उठाएं? कलेक्टर साहब के पूछते ही स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न वीडियो / Image Source: Viral Video
महराजगंज: Play Porn Video in Collector Meeting देशभर में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए समय-समय पर जिला अधिकारी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करते हैं। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए मंथन करने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई थी, जिसमें जिले के कलेक्टर भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जैसे कलेक्टर साहब ने पूछा कि ”शिक्षा के स्तर को ऊपर कैसे ले जाएं?” स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा। स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की जा रही है।
Play Porn Video in Collector Meeting मिली जानकारी के अनुसार मामला 7 अगस्त का है, जब महाराजगंज जिला अधिकारी ने जूम ऐप के माध्यम से जिले के शिक्षक और अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस ई-मीटिंग में DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO समेत आम लोग भी जुड़े थे। मीटिंग का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की समस्या जानना और शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाना था। DM का उद्देश्य शिक्षकों के अलावा जनता से भी सीधा संवाद करना था। इसके लिए जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुप्स में शेयर किया था।
लेकिन मीटिंग का एजेंडा तब नेस्तोनाबूद हो गया जब अचानक स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लोग एक-दूसरे को अपमानजनक बातें भी कहने लगे। इस घटना के दौरान अधिकारी तुरंत ई-मीटिंग छोड़कर चले गए और मामले में तुरंत जांच के आदेश दे दिए। शनिवार, 9 अगस्त को 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के आदेश पर दर्ज की गई। पुलिस दोनों अज्ञात के खिलाफ जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस मामले में एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच साइबर थाने की मदद से की जा रही है। तकनीकी माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल प्रशासनिक बैठक में शालीनता भंग करने वाली है, बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में भी आती है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।