Mainpuri News: एक दिन की कलेक्टर बनी कनिष्का राजपूत! DM की कुर्सी पर बैठकर 12वीं टॉपर ने रचा इतिहास, जानिए होनहार बेटी की कहानी

Mainpuri News: एक दिन की कलेक्टर बनी कनिष्का राजपूत! DM की कुर्सी पर बैठकर 12वीं टॉपर ने रचा इतिहास, जानिए होनहार बेटी की कहानी

Mainpuri News: एक दिन की कलेक्टर बनी कनिष्का राजपूत! DM की कुर्सी पर बैठकर 12वीं टॉपर ने रचा इतिहास, जानिए होनहार बेटी की कहानी

Mainpuri News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 13, 2025 / 04:10 pm IST
Published Date: October 13, 2025 4:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • CBSE टॉपर को मिला खास सम्मान,
  • कनिष्का बनीं एक दिन की डीएम,
  • टॉप करने पर मिला खास मौका,

मैनपुरी: Mainpuri News CBSE बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में ज़िले की टॉपर रहीं कनिष्का राजपूत ने सोमवार को एक दिन के लिए मैनपुरी की जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला। यह मौका उन्हें मिशन शक्ति फेज़-5 के तहत प्रदान किया गया जिसका उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना है।

Mainpuri News जैसे ही कनिष्का डीएम कार्यालय पहुंचीं ज़िलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया और पास में बैठकर मार्गदर्शन दिया। कुर्सी संभालते ही कनिष्का ने जनता दरबार में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान एक फरियादी ने अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। इस पर कनिष्का ने तुरंत कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह को फोन कर मौके पर जाकर जांच करने और कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। उनकी तत्परता और निर्णय क्षमता देख वहां मौजूद अधिकारी भी चकित रह गए।

Mainpuri News जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कनिष्का राजपूत ने 2025 की 12वीं CBSE परीक्षा में मैनपुरी जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उन्हें एक दिन का डीएम बनाया गया है ताकि वह न केवल जनपद की समस्याओं से अवगत हो सकें बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली को भी नज़दीक से समझ सकें।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।