Mama Bhanji Marriage: अपने ही भांजी का पति बन गया मामा, पहले किया प्रेग्नेंट फिर मंदिर में रचाई शादी

Mama Bhanji Marriage: अपने ही भांजी का पति बन गया मामा, पहले किया प्रेग्नेंट फिर मंदिर में रचाई शादी

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 10:09 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 10:09 PM IST

UP News : IBC24 File Photo

हमीरपुर: Mama Bhanji Marriage मामा और भांजी का रिश्ता हमेशा खास और दिलचस्प रहता है। एक रिश्ता एक विश्वास और मस्ती का होता है। भांजी अपनी मां के बाद अगर किसी से ज्यादा जुड़ा होता है तो वो मामा ही होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जो मामा और भांजी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, यहां एक युवक ने अपनी ही भांजी को प्रेग्नेंट कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने दोनों की शादी करा दी। अब ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: Free Fire Max Redeem Code Today: फ्री फायर में जीत का नया हथियार, फ्री रिडीम कोड्स से पाओ धमाकेदार रिवॉर्ड्स 

Mama Bhanji Marriage मिली जानकारी के अनुसार, मामला हमीरपुर के एक गांव का है। दरअसल, मां बाप के निधन के बाद युवती अपने ननिहाल में रह रही थी। तभी रिश्ते में मामा लगने वाले एक युवक ने उसे बहला बुसलाकर संबंध बनाकर उसको को गर्भवती कर दिया। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के दबोच लिया। लेकिन बाद में लिखित समझौता से आरोपी और युवती की शादी करा दी।

Read More: Chhindwara News: निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आपको बता दें कि शनिवार को एक गांव के कुछ लोग एक युवती को लेकर सुबह थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि रिश्ते में मामा लगने वाले गांव के एक युवक ने बहला-फुसलाकर संबंध बनाकर उसको को गर्भवती कर दिया। युवती मां-बाप की मौत के बाद ननिहाल में रह रही है। उनकी बातें सुनकर पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए गांव पहुंची और आरोपी को दबोचकर थाने ले आई। आरोपी ने पुलिस के समक्ष शादी करने का लिखित समझौता कर लिया। जिसके बाद दोनों शिव मंदिर में जाकर शादी कर ​ली। अब पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।