बरेली (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) बरेली जिले के इज्जत नगर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मोरनिया गांव निवासी शराब के नशे में धुत जितेंद्र का अपनी 28 वर्षीय पत्नी प्रिया से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर जितेंद्र ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश