बलिया (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में कथित तौर पर शादी का झांसा देकर पिछले आठ वर्षों से एक युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 28 वर्षीय युवती से उसी गांव के अतुल गुप्ता (31) ने कथित तौर पर शादी का झूठा वादा करके पिछले आठ वर्षों से लगातार शारीरिक संबंध बनाए रखे।
इस बीच, जब अतुल गुप्ता ने दूसरी युवती से विवाह तय कर लिया, तो पीड़िता ने आपत्ति जताई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
युवती की तहरीर पर अतुल गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शनिवार को दोथ गांव के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी