उप्र : मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पलट जाने से युवक की मौत

उप्र : मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पलट जाने से युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 01:05 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 01:05 PM IST

बलिया (उप्र), दो जनवरी (भाषा) जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव के समीप एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पलट जाने से युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक को नाजुक स्थिति में वाराणसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार हल्दी – सहतवार मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के अन्नू तिवारी (32) और राहुल तिवारी (30) हल्दी जा रहे थे। अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।

दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अन्नू तिवारी की मौत हो गई । राहुल तिवारी को नाजुक स्थिति में वाराणसी में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा