कौशांबी में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

कौशांबी में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

  •  
  • Publish Date - November 18, 2023 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 18, 2023 / 03:08 PM IST

कौशांबी (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) जिले के करारी थाना क्षेत्र में लाठी डंडों से पीट पीट कर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि बीती रात करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव निवासी भोंदू पासी (46) की उसी के गांव के बाहर अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी ।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक भोंदू की गांव के कई लोगों से दुश्मनी थी। पुलिस इस घटना में शामिल लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र नरेश

नरेश