मुजफ्फरनगर, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि कुल्हेड़ी गाँव में हुई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान मुर्तलिब (24) के रूप में हुई है और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर गाँव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
भाषा सं जफर
मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल