मां-बेटे की हत्या करने के बाद युवक ने खुदकुशी की

मां-बेटे की हत्या करने के बाद युवक ने खुदकुशी की

मां-बेटे की हत्या करने के बाद युवक ने खुदकुशी की
Modified Date: July 1, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: July 1, 2025 10:42 pm IST

आजमगढ़, एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी मां और चार वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई। यह सनसनीखेज घटना दोपहर में जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि वाराणसी में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाला नीरज पांडेय सोमवार रात को घर लौटा था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को घरेलू विवाद को लेकर नाराज नीरज ने अपनी मां चंद्रकला, अपने बेटे सार्थक और बेटी शुभी पर गोलियां चलाई और फिर खुद को भी गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नीरज, उसकी मां चंद्रकला और उसके बेटे सार्थक को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

मीना ने बताया कि शुभी (सात) की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि घटना के समय नीरज नशे में था और संभवत: पारिवारिक विवाद के कारण यह वारदात हुई।

उन्होंने कहा कि घटना के समय नीरज की पत्नी कहां थी, यह स्पष्ट नहीं है और पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में